Pages

Thursday, October 29, 2020

मां

 तू हर वो सुबह की पहली  किरण हो , 

जो मेरे नीद को सुकून से जगाती हो।


तू हर वो सुबह की पहली किरण हो,

जो मेरे सोए हुए उम्मीद को जगाती हो।


तू हर वो सुबह की पहली किरण हो,

जो  हर रोज कुछ नया कर जुगरने की साहस देती हो।


तू हर वो सुबह की पहली किरण हो ,

जो हर कठिनाईयों को सामना करने की हौसला देती हो।


तू हर वो सुबह की पहली किरण हो,

जो  मुझे प्यार की बादल बनाकर लोगों पे मोहबत की बारिश करने की साहस देती है।

No comments:

Post a Comment

मां की गोताखोरी

                      मां की गोताखोरी कि दास्तां ही अलग है,क्योंकि ये सबसे सजग है। मां के गोताखोरी में कभी हाथ खाली नहीं जाती,  हर बार एक न ...